Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: natural-voltaic-titanium
4いいね 24回再生

राधिका गायत्री मंत्र: | राधा अष्टमी पर | मात्र १ बार सुनेने से सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे 108 Times

राधिका गायत्री मंत्र: | राधा अष्टमी पर | मात्र १ बार सुनेने से सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे 108 Timesheet

|| राधिका गायत्री मंत्र : ||

||ॐ वृषभानुजाय विद्महे |
कृष्णप्रियाय धीमहि |
तन्नो राधिका प्रचोदयात् ||




राधा अष्टमी पर करें इन मंत्रों का जप, दूर होंगे सभी दुख एवं कष्ट
ज्योतिषियों की मानें तो राधा अष्टमी पर, प्रीति योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का समापन रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगा। इसके बाद आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है। इन योग में राधा रानी संग जगत के पालहार भगवान कृष्ण की विधिपूर्वक पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूर्ण होंगी।

वैदिक पंचांग के अनुसार, 11 सितंबर को राधा अष्टमी है। यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन श्रीजी एवं भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त राधा अष्टमी का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मत है कि राधा रानी संग भगवान कृष्ण की पूजा करने से व्रती को पृथ्वी लोक पर सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त दुखों का नाश होता है। अगर आप भी राधा रानी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो राधा अष्टमी पर विधि-विधान से श्रीजी एवं भगवान कृष्ण की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इन मंत्रों का जप करें।




राधा अष्टमी शुभ मुहूर्त :

वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 सितंबर को रात 11 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगी और 11 सितंबर को रात 11 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में सूर्योदय से तिथि की गणना की जाती है। अतः 11 सितंबर को राधा अष्टमी मनाई जाएगी।

コメント