नवग्रह कैसे ख़राब होते है | hindi fact #facts #shorts #dailyfacts #trending #astrology
About this video 👇👇
नवग्रह खराब होने के कारण और निवारण
1. सूर्य – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर सिर पर गंदा हाथ रखते हैं तो सूर्य ग्रह खराब होता है.
2. चंद्र – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति व्यर्थ पानी बहाता है उसका चंद्र कमजोर होता है.
चंद्र बीज मंत्र- ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः.
विधि – ये मंत्र को सोमवार के दिन शाम के समय शुद्ध होकर 108 बार जपें.
3. मंगल – अगर कोई व्यक्ति अत्यधिक गुस्सा करता है तो उसका मंगल ग्रह खराब होता है.
मंगल बीज मंत्र- ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः.
विधि – इस मंत्र का जाप मंगलवार के दिन प्रातः स्नान ध्यान के बाद 108 बार करें.
4. बुध – अगर आप झूठ और बेईमानी का सहारा लेते हैं तो उससे आपका बुध ग्रह खराब होता है.
बुध बीज मंत्र- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः.
विधि – इस मंत्र का जाप बुधवार के दिन या प्रतिदिन 108 बार करें.
5. बृहस्पति – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और बड़ों का अपमान करने वाले जातक का बृहस्पति खराब हो सकता है.
गुरु बीज मंत्र- ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः.
विधि- प्रतिदिन शाम के समय 108 बार इस मंत्र को जपें.
6. शुक्र – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति स्त्री का अपमान करता है उसका शुक्र ग्रह खराब होता है.
शुक्र बीज मंत्र- ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः.
विधि- इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन प्रातः काल स्नान ध्यान के बाद 108 बार करें.
7. शनि – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति आलस्य करता है उसका शनि ग्रह खराब होता है.
शनि बीज मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः.
विधि- इस मंत्र का जाप शनिवार के दिन शाम के समय 108 बार करें.
8. राहु – जो व्यक्ति चुगली करता है उसका राहु पीड़ित रहता है.
राहु बीज मंत्र- ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः.
विधि- इस मंत्र का नित्य रात्रि के समय 108 बार जाप करें.
9. केतु – अगर कोई व्यक्ति संत का अपमान करता है तो उस व्यक्ति का केतु खराब होता है.
hindi fact,
hindi facts,
hindi fact video,
hindi facts story,
hindi fact short video,
hindi fact ai voice,
amazing facts in hindi,
hindi adventure facts,
ai hindi facts,
basic facts hindi,
hindu dharma fact
#facts
#mythology
#shorts
#astrology
#trending
#factsinhindi
#youtubeshorts
コメント