जालोर में छात्र की मृत्यु बहुत ही दुखःद घटना है यह पीड़ा एक माता पिता के लिए असहनीय है , लेकिन मामले को हिन्दू विरोधियों ने हिन्दू एकता को बढ़ता देखकर सवर्ण - दलित का बंटवारा राजनीतिक हित के लिए कर दिया आप देखिए जातीय भेदभाव का सत्य यह उसी गाँव के उसी विद्यालय का वीडियो है !! इस विद्यालय में आठ में से पांच शिक्षक दलित समुदाय से ही है इनमें एक को आप वीडियो में सुन सकते है जो छुआछूत की बात नकार रहा है विद्यालय में पीने के पानी का स्त्रोत केवल एक टंकी या टांका है जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र पानी पीते है मैं जातिवादी गिद्धों से कहना चाहूंगा तुम इन भोलेभाले दलितों को भड़काकर हिंदुत्व को कमजोर करने का जो सपना देख रहे हो वो अब सम्भव नहीं है समग्र हिन्दू समाज जाग चुका है , फिर कहूंगा जाति कोई बुरी नहीं होती बुरे लोग हर जाति में होते है छात्र की मृत्यु का कारण शिक्षक है तो उसे कठोर सजा मिले !!
#haryana #liveharyana #jalorschoolmatter
#teacher #jalor
コメント