यह चैनल साधना से संबन्धित सभी प्रकार के मार्ग दर्शन के लिए बनाया गया है जिसमें हमारे द्वारा सात्विक साधनाओं से लेकर तामसिक साधनाओं और शमशान साधना का भी ज्ञान दिया जायेगा सभी साधनाएं गुरू परम्परागत होंगी।आप अगर हमारे द्वारा कहे हुए नियमों का पालन संयम के साथ करेंगे तो साधना क्षेत्र में आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।अगर आपके गुरू हैं तभी तामसिक साधनाओं को उनकी आज्ञा लेकर करना अथवा हमारे द्वारा गुरू मंत्र शक्तिपात दीक्षा लेकर भी आप तामसिक साधनाओं को कर सकते हैं। निगुरा अगर कोई बिना आज्ञा के साधना को करता है तो इसमें हम और हमारा चैनल जिम्मेदार नहीं होगा ये आपके विवेक पर निर्भर करता है।
मैं अघोरी हूं और जो मुझसे जुड़कर साधना करेगा उसकी साधना सिद्धि की पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी और मेरी शक्ति उसकी साधना में सहायक बनेगी।
हमारे द्वारा अत्यन्त प्राचीन और दुर्लभ साधना और तंत्र योग का भी ज्ञान दिया जायेगा ग्रहों के आधार पर आपको किस साधना में सफलता प्राप्त होगी ये भी बता दिया जायेगा साधना में शनि और केतु का विशेष योगदान होता है तभी अध्यात्म में सफलता प्राप्त होती है।आपकी कुंडली अथवा प्रश्न कुंडली से भी आपके बारे में जानकारी दे दी जायेगी।
महादेव जय अघोर
जय दादा गुरू राजेश्वर राम अघोरी बाबा
मंडलेश्वर मुदित अघोरी बाबा (महाकाल भैरव अखाड़ा)
सम्पर्क करें _ +916393571552
समय _ सुबह 13:00 से शाम 18:00 बजे
コメント