तुलसी में मंजरी आ जाए तो क्या करें? कंफ्यूजन में हैं तो करें ये 5 उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा, उतर जाएगा कर्ज!
तुलसी की मंजरी के 5 कारगर उपाय
शिव जी को अर्पित करें: भगवान शिव और उनके पुत्र गणेश जी को तुलसी की पत्ती अर्पित करना वर्जित माना गया है, लेकिन आप भगवान शिव को मंजरी अर्पित कर सकते हैं. तुलसी की मंजरी चढ़ाने से आपको पारिवारिक सुख का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, यदि किसी व्यक्ति के जीवन में प्रेम की कमी है या उसकी शादी में बाधा आ रही है तो भगवान शिव पर दूध में मंजरी मिलाकर अभिषेक करना चाहिए
मां लक्ष्मी को चढ़ाएं: तुलसी की मंजरी को मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा, जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है. इसके लिए आप तुलसी की मंजरी को हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी के श्रीचरणों में अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. काम में आने वाली बाधाएं भी दूर हो जाएंगी.
गंगाजल में मिलाकर छिड़काव करें: तुलसी में मंजरी आने को अनदेखा करना गलत होता है. ऐसा करने से आप आर्थिक संकट में पड़ सकते हैं. घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. हालांकि, तुलसी की मंजरी घर से नकारात्मक ऊर्जा मिटाने में लाभकारी है. ऐसे में किसी भी शुभ दिन पर गंगाजल में मंजरी को मिलाकर रख लें और हफ्ते में 2 दिन इसे घर में छिड़क लें. ऐसा करने से आपके घर से नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी.
लाल कपड़े में मिलाकर रखें: तुलसी में मंजरी आने पर कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. इससे जीवन में आने वाले संकटों से निजात मिल सकती है. इसके लिए तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के उस स्थान पर रख दें, जहां आप अपना धन रखते हैं. ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा. साथ ही आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
#tulsi #lakshmi #laxmi #vastugyan #Vastutips #Tulsipuja #vastugyan #totke #upay #trending #viral #shaligram #tulsimanjari #vishnu #mahadev #shiva #tulsibhajan #maalakshmi #tulsimantra #facts
コメント