Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: natural-voltaic-titanium
3いいね 12回再生

#मां लक्ष्मी धन की देवी की कृपा से साधक की धन संबंधी सभी समस्याएं दूर होती हैं#आर्थिक समृद्धि आती है

इस स्तोत्र के पाठ से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, नहीं सताएगी धन की कमी
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है। यह माना जाता है कि लक्ष्मी जी की कृपा से साधक की धन संबंधी सभी समस्याएं दूर होती हैं और आर्थिक समृद्धि आती है। ऐसे में अगर आप भी लक्ष्मी जी के कृपा पात्र बनना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें।
वैसे तो किसी भी दिन लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना की जा सकती है, लेकिन शुक्रवार का दिन उनकी कृपा प्राप्ति के लिए खास माना गया है। ऐसे में आप विशेष कृपा प्राप्ति के लिए शुक्रवार की पूजा में हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी की उपासना से साधक को धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। इस दिन आप लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं।
श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्र
आदि लक्ष्मी
सुमनस वन्दित सुन्दरि माधवि चंद्र सहोदरि हेममये ।
मुनिगण वन्दित मोक्षप्रदायिनी मंजुल भाषिणि वेदनुते ।
पङ्कजवासिनि देवसुपूजित सद-गुण वर्षिणि शान्तिनुते ।
जय जय हे मधुसूदन कामिनि आदिलक्ष्मि परिपालय माम् ।
धान्य लक्ष्मी:
अयिकलि कल्मष नाशिनि कामिनि वैदिक रूपिणि वेदमये ।
क्षीर समुद्भव मङ्गल रुपिणि मन्त्रनिवासिनि मन्त्रनुते ।
मङ्गलदायिनि अम्बुजवासिनि देवगणाश्रित पादयुते ।
जय जय हे मधुसूदनकामिनि धान्यलक्ष्मि परिपालय माम् ।
धैर्य लक्ष्मी:
जयवरवर्षिणि वैष्णवि भार्गवि मन्त्र स्वरुपिणि मन्त्रमये ।
सुरगण पूजित शीघ्र फलप्रद ज्ञान विकासिनि शास्त्रनुते ।
भवभयहारिणि पापविमोचनि साधु जनाश्रित पादयुते ।
जय जय हे मधुसूदन कामिनि धैर्यलक्ष्मि सदापालय माम्
गज लक्ष्मी:
जय जय दुर्गति नाशिनि कामिनि वैदिक रूपिणि वेदमये ।
रधगज तुरगपदाति समावृत परिजन मंडित लोकनुते ।
हरिहर ब्रम्ह सुपूजित सेवित ताप निवारिणि पादयुते ।
जय जय हे मधुसूदन कामिनि गजलक्ष्मि रूपेण पालय माम् ।
सन्तान लक्ष्मी:
अयि खगवाहिनी मोहिनि चक्रिणि रागविवर्धिनि ज्ञानमये ।
गुणगणवारिधि लोकहितैषिणि सप्तस्वर भूषित गाननुते ।
सकल सुरासुर देव मुनीश्वर मानव वन्दित पादयुते ।
जय जय हे मधुसूदन कामिनि सन्तानलक्ष्मि परिपालय माम् ।
विजय लक्ष्मी:
जय कमलासनि सद-गति दायिनि ज्ञानविकासिनि गानमये ।
अनुदिन मर्चित कुङ्कुम धूसर भूषित वसित वाद्यनुते ।
कनकधरास्तुति वैभव वन्दित शङ्करदेशिक मान्यपदे ।
जय जय हे मधुसूदन कामिनि विजयक्ष्मि परिपालय माम् ।
अष्टलक्ष्मी स्तोत्र मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस स्तोत्र का पाठ आप रोजाना भी कर सकते हैं, जिससे आपको मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त हो सकती है।।

コメント