Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: natural-voltaic-titanium
34いいね 800回再生

माँ नर्मदे का सन्त स्वरूप #narmada #sorts #tourist narmadehar #hindutemple

##मांनर्मदाजीकातट ##नर्मदादर्शन #नर्मदापरिक्रमा #मांनर्मदा #माँनर्मदाकाकितनेस्थानोंपरविशेषमहत्वहै ##माँनर्मदाकातट ##नर्मदादर्शन नर्मदा के सात स्वरूप | नर्मदा नदी के पवित्र स्वरूपों का वर्णन

नर्मदा नदी को भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक माना जाता है। इसे माता नर्मदा के रूप में पूजनीय माना जाता है और इसकी सात दिव्य स्वरूपों में आराधना की जाती है। ये सात स्वरूप नर्मदा की आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महिमा को दर्शाते हैं।

1. नर्मदा महादेवी – नर्मदा को शिव की पुत्री माना जाता है, इसलिए यह स्वयं महादेवी स्वरूप में पूजी जाती हैं।
2. नर्मदा गंगा – इसे गंगा के समान पवित्र माना जाता है, जिसमें स्नान करने से पापों का नाश होता है।
3. नर्मदा संतोषी – यह स्वरूप संतोष और शांति प्रदान करता है, जिससे मनुष्य के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
4. नर्मदा जीवनदायिनी – नर्मदा जल को अमृत तुल्य माना गया है, जो जीवन देने वाली शक्ति के रूप में जाना जाता है।
5. नर्मदा मुक्तिदायिनी – इस स्वरूप में नर्मदा मोक्षदायिनी मानी जाती हैं, जिससे जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
6. नर्मदा करुणामयी – नर्मदा मां अपने जल से समस्त प्राणियों पर करुणा बरसाती हैं।
7. नर्मदा तपोभूमि – ऋषि-मुनियों और साधकों के लिए नर्मदा के तट को तपस्या और साधना का सर्वोत्तम स्थल माना गया है।

नर्मदा के इन सात स्वरूपों का महत्त्व अपार है, जो भारतीय संस्कृति में आध्यात्मिकता और आस्था का प्रतीक हैं। इस वीडियो में हम नर्मदा के इन स्वरूपों का गहराई से अध्ययन करेंगे।

✨ नर्मदे हर! ✨

#नर्मदा_के_सात_स्वरूप #नर्मदा_माता #पवित्र_नर्मदा #NarmadaRiver #SpiritualIndia

コメント