Forum4 एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल है, उससे संबंधित यह ब्लॉग का चैनल काफी खास है। भारतीय व्यंजनों को बनाने की सरल और खास विधि की बात हो या किसी स्थान विशेष पर सस्ता और ज़ायकेदार खाना की बात हो तो आप इस चैनल पर यह सब कुछ पा सकते हैं। यह चैनल सामाजिक रूप से सेवा में लगे उन लोगों की बात करता है जो गरीबों को खाना खिलाते हैं। यह ट्रैवल ब्लॉग भी है।
コメント