Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: natural-voltaic-titanium
4いいね 333回再生

लाडली बहन आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें ।। Ladli bahan aawas Yojana ka form kaise bhare ll

#मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के आवेदन ग्राम पंचायतों में जमा होंगे. जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए जाएंगे. आवास योजना में निर्धारित पात्रता रखने वाले ऐसे हितग्राही आवेदन-पत्र में सभी बिन्दुओं की जानकारी भरकर फार्म ग्राम पंचायत में जमा कराएंगे.

सचिव / ग्राम रोजगार सहायक द्वारा आवेदन की पावती दी जाएगी.
आवेदन-पत्र के साथ समग्र आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता क्रमांक, जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध है),
लाडली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये), की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति जमा करना होगा.

जनपद पंचायत में पंजीयन, जिला पंचायत में स्वीकृति
ग्राम पंचायत में प्राप्त होने वाले सभी आवेदन-पत्रों की सूची जनपद पंचायत को भेजी जाएगी. ग्राम पंचायतों से प्राप्त होने वाले सभी आवेदन-पत्रों को जनपद पंचायत के अधिकारी pmayg.nic.in पोर्टल पर लॉगिन कर “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना” में हितग्राहियों को पंजीयन करेंगे.

पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी
आवेदन करने की अंतिम तारीख यानी पांच अक्टूबर के बाद एक सप्ताह के भीतर सीईओ जनपंच पंचायत सभी आवेदनों की पंचायतवार सूची सीईओ जिला पंचायत को भेजेंगे. सूची का परीक्षण करने के बाद जिला पंचायत सीईओ इसे राज्य सरकार के पास भेजेंगे. सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद ऐसे परिवार को घर दिलाने का जिम्मा जिला पंचायत सीईओ पर होगा.
#mp
#pmmodi
#aawas
#shivrajsinghchouhan

コメント