Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: wtserver1
54いいね 2,771 views回再生

पाकिस्तान की गोलीबारी में हरियाणा का जवान शहीदः पुंछ में थी पोस्टिंग, 2 बच्चों के पिता, पत

पाकिस्तान की गोलीबारी में हरियाणा का जवान शहीदः पुंछ में थी पोस्टिंग, 2 बच्चों के पिता, पत्नी प्रेग्नेंट; कल पलवल पहुंचेगी पार्थिव देह
पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। बुधवार की सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है। जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में हरियाणा का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि उसके 4 साथी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार पलवल के रहने वाले लांस नायक दिनेश (32) की पोस्टिंग इन दिनों पुंछ में थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक ने फायर करना शुरू किया तो दिनेश अपने कुछ साथियों के साथ जवाबी फायरिंग करने लगे। तभी पाक की तरफ से एक बम उनके सामने गिरा, जिसमें ब्लास्ट होते ही दिनेश और उनके 4 साथी बुरी तरह घायल हो गए। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

सेना की तरफ से सुबह ही परिवार को इस घटना के बारे में बता दिया गया था। कल (गुरुवार) शहीद की पार्थिव देह को पलवल के मोहम्मदपुर गांव में लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
2014 में हुए थे भर्ती, हाल में मिला था प्रमोशन

जवान के पिता दयाराम ने बताया कि दिनेश 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। पिछले 11 सालों में दिनेश की पोस्टिंग देश के कई राज्यों में रही। इन दिनों वह जम्मू के पुंछ में थे। हाल ही में उनकी लांस नायक के पद पर प्रमोशन हुई थी।

5 भाइयों में सबसे बड़े थे दिनेश

दिनेश अपने परिवार में 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके 2 छोटे भाई कपिल और हरदत्त भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हैं। वहीं एक भाई पुष्पेंद्र पढ़ाई कर रहा है और विष्णु खेती में पिता का साथ देते हैं।

दिनेश के पिता कहते हैं- "मेरे दो और बेटे सेना में ही हैं। एक बेटा तो ढाई साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ है। उसकी पोस्टिंग पहले पंजाब के जालंधर में थी, लेकिन अब उसकी पोस्टिंग भी जम्मू में हो गई है। वहीं दूसरे लड़के की पोस्टिंग अभी मध्यप्रदेश के जबलपुर में है।"
शहीद की पत्नी हैं वकील

शहीद दिनेश की पत्नी सीमा वकील हैं। वह परिवार के साथ पलवल में ही रहती हैं। पति की शहादत के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उनके 2 बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी है। सीमा प्रेग्नेंट भी हैं।

सरपंच बोले- सड़क मार्ग से पहुंचेगी पार्थिव देह

मोहम्मदपुर गांव के सरपंच भूपराम ने बताया कि जवान का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से पैतृक गांव लाया जाएगा। शहीद के पार्थिव शरीर को सेना की टुकड़ी गाड़ी में सड़क मार्ग से ही पलवल लेकर आएगी, क्योंकि युद्ध के हालत को देखते हुए हवाई सेवा बंद हैं।सादर नमन करता हूं
सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूंशत शत नमन.....एक दुखद खबर है
पंजाब के बरनाला के निवासी अग्निवीर सैनिक
सुखविंदर सिंह, जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी
के दौरान शहीद हो गए...🙏🙏🙏
🍁🍁 #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि🍁🍁 #जय हिंद
#BreakingNews #ambalafastnews #punjab #army #indian #indianarmy #Shaheed #operationsindhoorबॉर्डर के पास के इलाकों में आकर गिर रहे इस तरह के मिसाइलों के पुर्जे सभी ध्यान रखें जय हिंद 🇮🇳सूरज यादव जी के सर्वोच्च बलिदान को नमन।
जम्मू-कश्मीर में एक जगह से दूसरी जगह जाते हुए सेना का वाहन खाई में गिरा।
इस हादसे में इटावा निवासी हवलदार सूरज यादव शहीद। देश की रक्षा के लिए आपकी इस शहादत को नमन। आप जैसे जाबांज सीमा पर हैं इसलिए हम सुरक्षित हैं।
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि🙏

コメント