लीला पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण के 5247वे जन्मोत्सव-7 सितम्बर,2023 के अवसर पर मंचित सुपरहिट नौटंकी श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन आपके अवलोकनार्थ प्रेषित है।
👉सङ्गीत नाटक अकादमी पुरस्कार-2014 से पुरस्कृत नौटंकी विशेषज्ञ संगीताचार्य डॉ. खेमचन्द यदुवँशी शास्त्री द्वारा लिखित व निर्देशित इस भगत-सांगीत नौटंकी में राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया जिसमें गाँव बाटी निवासी और हमारे सहपाठी रासाचार्य स्वामी घनश्याम ने लीलापुरुषोत्तम भगवान द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण की गरिमामयी भूमिका अभिनीत की,साथ ही हाथरस निवासी चौधरी रुस्तम सिंह द्वारा विप्र सुदामा और टूंडला निवासी श्रीमती जाफ़री बेगम ने सुदामा जी की पत्नी सुशीला की प्रमुख भूमिकाएँ अभिनीत कर खूब वाहवाही लूटी। सहयोगी कलाकारों में गया लाल बौद्ध (नगर सेठ), श्रीमती सरिता चौधरी (सेठानी व रुक्मणी जी), भजन लाल बौद्ध (द्वारपाल व डाकू उत्पात सिंह) प्रमुख थे।
👉वादक कलाकार श्री वासुदेव नागर (हार्मोनियम),जनाब इब्राहीम खान (नक्कारा) जनाब इकबाल ने ढोलक पर स्वर-ताल का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।
👉रंगाचार्य की भूमिका आपके इस अकिंचन सेवक ने निभाई.......
👉इस नौटंकी को मन्चन कराने हेतु सम्पर्क करें
👉 संगीताचार्य डॉ. खेमचन्द यदुवँशी शास्त्री
📱7500
コメント