@newslahar Gandhi Maidan में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उनके साथ सोए संकड़ों छात्रों और समर्थकों को पुलिस ने बोरे की तरह उठा कर गांधी मैदान से बाहर फेंक दिया।
पहले मेडिकल जांच के लिए उन्हें पटना स्थित एम्स ले गई वहां पहले से उनके समर्थक डटे रहें
コメント