ज़मीनें बेच पुरखों की ख़रीदा फ्लैट बच्चों ने।
बड़ा अच्छा किया परिवेश अप टू डेट बच्चों ने।
पिताजी और दादा की पड़ी बेकार पगड़ी को,
बना डाला बहुत ही ख़ूबसूरत मैट बच्चों ने।
पिता को ले गया बड़का, रखा छोटे ने अम्मा को,
समझ से आपसी सब कुछ किया है सेट बच्चों ने।
वो सिंधी गाय सुरती भैंस घोड़े बैल सब बेचे,
रखा इक डोर पर डाॅगी, व घर में कैट बच्चों ने।
コメント