► Hashtag Pandit Presents “SHREE RAM ” Official Video Out Now, Dont Forget To Like, Share And Comment.
►Show Some Love And Subscribe Channel For Upcoming Projects:)
———————————————————————————
Song -- SHREE RAM
Singer -- Hashtag Pandit
Lyrics — Hashtag Pandit / Aditya Mishra
Music -- Geet Empire
Video Shoot -- Mr Sonu
Video Editing -- Mr Sonu
———————————————————————————
Hashtag pandit Instagram - www.instagram.com/hashtagpandit222/
_______________________________________
Lyrics ~~~
_______________________________________
नभ का ये छोर
हिंदू का ज़ोर
कोई कभी नाप ना पाएगा ॥
ये सकल सृष्टि
सारा ब्रह्माण्ड
हिंदू के गीत ही गाएगा ॥
ना कोई काट हनुमान साथ
श्रीराम का सर पे साया है
वो शुभ दिन भी अब आ ही गया
घर घर भगवा लहराया है ॥
बोलो जय जय श्री राम
बोलो जय जय हनुमान
बोलो जय जय श्री राम
बोलो जय जय हनुमान ॥
अब बहुत हुआ प्रभु हिंदू राष्ट्र की
ज्योत जगा दो मानव में
गीता ने हमको ज्ञान दिया
के आग लगा दो दानव में
है संविधान इस सृष्टी का
अब राम राज्य ही आएगा
चाहे कलयुग हो चाहे सतयुग
घर घर भगवा लहराएगा ॥
हम हिंदुस्तानी हिंदू हैं
श्रीराम जनेऊ धारी हैं
हे श्रीराम हे हनुमान
अब हिंदूराष्ट्र की बारी है ॥
बोलो जय जय श्री राम
बोलो जय जय हनुमान
बोलो जय जय श्री राम
बोलो जय जय हनुमान ॥
रघुकुल रीति सदा चली आयी
प्राण जाये पर वचन ना जाये
भगवा भगवा लहराएगा
हम सब हिंदू भाई भाई
हम भक्त सनातनी हैं तेरे
अपनी जिद पर हैं अड़े हुए
श्री राम का नारा गूंजेगा
भगवाधारी सब साथ खड़े ॥
हम हिंदुस्तानी हिंदू हैं
श्रीराम जनेऊ धारी हैं
हे श्रीराम हे हनुमान
अब हिंदूराष्ट्र की बारी है ॥
बोलो जय जय श्री राम
बोलो जय जय हनुमान
बोलो जय जय श्री राम
बोलो जय जय हनुमान ॥
コメント