प्रयागराज महाकुंभ 2025 144 साल के बाद आया महाकुंभ वैसे तो कुंभ आते रहते हैं जैसे अर्ध कुंभ 6 साल के बाद होता है पूर्ण कुंभ 12 साल के बाद होता है और यह है महाकुंभ हम लोगों को मिल रहा है अब किस्मत की बात है वैसे तो ज्यादातर लोग महाकुंभ गए हुए हैं लेकिन जो मेरे सब्सक्राइबर नहीं गए हैं और उनके लिए भी है कि सभी के दर्शन दर्शन करें और पूर्ण अर्जित करें गंगा स्नान करने से कहते हैं सारे पाप धुल जाते हैं और त्रिवेणी का स्नान तो वैसे भी महत्वपूर्ण ऊपर से महाकुंभ में स्नान और भी अच्छा होता है उम्मीद करती हूं आप लोगों को यह वीडियो मेरा अच्छालगेगा गंगा मैया की जय 🙏........#prayagraj #mahakumbh2025 #monalisa #iitbaba #kumbh #special #yatra #sanatani #hindu #india मेरा भारत महान
コメント